देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में एओए अध्यक्ष के प्रति अविश्वास दर्शाते हुए दो पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में एओए अध्यक्ष के प्रति अविश्वास दर्शाते हुए दो पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं अभी एओए गठित हुए आठ माह ही हुए है कि एओए के सदस्यों में आपसी मतभेद के चलते दरार पड़ गई

एओए के सात में से दो सदस्यों अभिषेक जैन और राजेश पांडे ने अध्यक्ष अनुराग खरे पर पद का दुरुपयोग, तानाशाही रवैया और सोसाइटी को कोर्ट कचहरी की उलझनों में फंसाने के प्रयास का गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया, साथ ही इन दोनों लोगों ने इस संदर्भ में सोसाइटी रजिस्ट्रार से एओए भंग करने और दुबारा चुनाव कराने का निर्देश देने के लिए भी अपील की

इस्तीफा दिए सदस्यों ने बताया कि जब चुनाव हुए थे मेंबरशिप के नाम पर निवासियों से लाखों रुपए इकट्ठा हुए थे अध्यक्ष अनुराग खरे ने बिना सदस्यों को बताएं कोर्ट केस में उन पैसों को खर्च करने का मंसूबा बनाया इसी के चलते सदस्यों में रार है जब सोसाइटी की रजिस्ट्री होने की प्रक्रिया ग्रेटर नोएडा प्रकरण में चल रही है ऐसे में कोर्ट के चक्कर में फंसा कर सोसाइटी निवासियों की रजिस्ट्री ना रुक जाए इसी बात का सोसाइटी निवासियों को डर है

May be an image of 6 people, street and text
Real Estate