मूलभूत सुविधाओं से वंचित सोसायटी निवासियों गुलशन बिल्डर के ऑफिस पर जाकर प्रदर्शन किया

मूलभूत सुविधाओं से वंचित सोसायटी निवासियों गुलशन बिल्डर के ऑफिस पर जाकर प्रदर्शन किया

आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट गुलशन बेलिना सोसाइटी के निवासियों ने गुलशन वन29 प्रोजेक्ट पर जाकर धरना दिया करीब 100 निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करी और दीपक कपूर से मिलने की मांग की मगर स्टाफ बहानेबाजी करता रहा और और सर नहीं है कह कर टालता रहा उसके बाद निवासी गुलशन डायनेस्टी सेक्टर 144 नोएडा दूसरे प्रोजेक्ट पर पर जाकर वहां भी प्रदर्शन किया तब जाकर कहीं दीपक कपूर मिल पाए

रजिस्ट्री ना होने के कारण 2 साल से निवासी बस इंतजार कर रहे हैं पूरा पैसा जमा होने के बाद भी मालिकाना हक नहीं मिल रहा है लोग मजबूर हैं बिना रजिस्ट्री और ओसी के बिना रहने के लिए कहीं भी कोई सुनवाई नहीं है अभी तक पार्किंग तैयार नहीं हो पाई है जिस कारण लोगों में बहुत गुस्सा है बिल्डर के खिलाफ पहले भी बिल्डर और विधायक तेजपाल नागर से गुहार लगा चुके हैं रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराने के लिए पर अभी तक कोई रास्ता नहीं निकला है मजबूरन निवासियों को अपने हक के लिए रोड पर आकर प्रदर्शन करना पढ़ रहा है निवासियों ने यह निर्णय लिया है कि अगर जल्द से जल्द हमारी मांगे नहीं पूरी होती हैं तो हम एक मूर्ति चौक पर प्रदर्शन करेंगे!

Real Estate