नोएडा मीडिया क्लब द्वारा बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक), नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा (BIMTECH) में आयोजित प्रोग्राम जिसमें गौतमबुद्ध नगर के निवर्तमान पुलिस आयुक्त श्री आलोक सिंह का विदाई समारोह एवं नवागत पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह का स्वागत किया गया।*
इस प्रोग्राम में डीडी आरडब्लूए (डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) की टीम श्री एन पी सिंह जी (अध्यक्ष) श्री राजीव जी (एडवाइजर) श्री अनिल खन्ना जी (उपाध्यक्ष) श्री अनिल सिंह जी (उपाध्यक्ष) द्वारा श्री आलोक सिंह और श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी का स्वागत किया गया।
प्रोग्राम के दौरान डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष श्री एन पी सिंह जी द्वारा मंच से बताया गया कि पुलिस कमिश्नरेट बनवाने के लिए गौतम बुध नगर जिले की सभी आरडब्लूए द्वारा अनेकों प्रयास किए गए थे जिसके फल स्वरूप जिले को कमिश्नरेट सिस्टम से नवाजा गया।
डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष श्री एन पी सिंह जी द्वारा कमिश्नर जिले की नई पुलिस कमिश्नर श्री लक्ष्मी सिंह जी से डिस्ट्रिक्ट फेडरेशन के साथ मीटिंग करने हेतु निमंत्रण दिया गया ताकि शहर की समस्याओं से नए पुलिस कमिश्नर महोदया वाकिफ रह सके।
I was excited to uncover this site. I need to to thank you for your time for this wonderful read!! I definitely enjoyed every bit of it and I have you bookmarked to look at new things on your website.