नोएडा एक्सटेंशन में डायरिया के बढ़ते हुए प्रकोप से एस सिटी भी अछूती नहीं रही यथार्थ हॉस्पिटल ने लगाया केम्प

नोएडा एक्सटेंशन में डायरिया के बढ़ते हुए प्रकोप से एस सिटी भी अछूती नहीं रही यथार्थ हॉस्पिटल ने लगाया केम्प

नोएडा एक्सटेंशन में डायरिया के बढ़ते हुए प्रकोप से एस सिटी भी अछूती नहीं रही यथार्थ हॉस्पिटल ने लगाया केम्प

एस सिटी सोसाइटी एओए बोर्ड ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पानी का जांच कराई अध्यक्ष नितिन शर्मा, सचिव सौरभ कुमार, और अन्य बोर्ड मेंबर्स ने यथार्थ हॉस्पिटल के सहायक महाप्रबंधक विवेक श्रीवास्तव से संपर्क किया और हेल्थ चेकअप के लिए निशुल्क अनुभवी डॉक्टर और दवाइया की मांग की,यथार्थ अस्पताल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए 14 मई से 18 में तक कैंप लगाने की सहमति दी। उससे निवासियों को बहुत राहत मिल रही है।

ऐस सिटी सोसाइटी में 200 से अधिक लोग उलटी, दस्त व पेट की समस्याओं से परेशान है। सोसाइटी में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की जांच कराइ गई जिसमे अधिकांश लोगों में डायरिया के लक्षण मिले।

निवासियों का कहना है कि कुछ दिनों पहले प्राधिकरण के पंप हाउस की मोटर खराब हो गई थी, जिसकी वजह से सोसाइटी में प्राधिकरण के टैंकर के साथ साथ निजी टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की गई थी। निवासियों का आरोप है कि उसी के बाद से निवासियों की तबियत बिगड़नी शुरू हुई है।

निवासियों का आरोप है कि पानी की टंकियों की सफाई काफी समय से नहीं हुई है। ऐसे में दूषित पानी पीने \से लोग बीमार पड़ गए। सोसाइटी निवासी आत्माराम राठौर ने बताया कि सोसाइटी में 2500 से अधिक परिवार रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से सोसाइटी के निवासी डायरिया की समस्या से जूझ रहे हैं। लोग सोसाइटी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत कर रहे हैं।

Health