ग्रेटर नोएडा आज गणतंत्र दिवस के 71 में शुभ अवसर पर दैनिक जागरण द्वारा एनआईइटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रगान देश का गान, चलो बढ़ाएं देश का सम्मान सब मिल गाए राष्ट्रगान एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को समाज में सामाजिक कार्य के उत्तम प्रदर्शन और जनसंख्या नियोजन प्रचार पसार के तहत उनको मुख्य अतिथि यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह व एनआईइटी कॉलेज के डायरेक्टर रमन बत्रा ने अवार्ड देकर अन्नू खान को सम्मानित किया गया, अन्नू खान पिछले 10 साल से नोएड़ा, ग्रेटर नोएड़ा, ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट के फ़्लेट बॉयर्स की व सोसाइटी निवासियों की समस्याओं के लिए हर फोरम पर शिकायत और समाधान के लिए आवाज उठाते रहते है,सरकार और रेरा अधिकारियों ने उनकी जागरूक कार्य देखते हुए रेरा कंसलेशन फोरम का सदस्य भी बनाया जहां आए दर्जनों मामलो को आपसी सहमति बनवा कर सफल निस्तारण भी कराते है
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने तारीफ करते हुए कहा कि आपके कार्य से लोगो को संतुष्टि और एक नई दिशा मिलती है और उनका कार्य हो जाता है, एक अच्छे शहर का निर्माण आप जैसे अच्छे सामाजिक कार्यकर्ताओं की वजह से होता है
अन्नू खान ने कहा दैनिक जागरण की यह एक अच्छी पहल है समाजिक झेत्र में और भी लोगो की रुचि बढ़ेगी, सामाजिक कार्य करना बहुत कठिन होता है अधिकारियों, नेताओं के ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते है, ज्यादातर लोगो की इच्छाए राजनीतिक हो जाती है, हमने जनपद को अपने जीवन के 10 साल सेवा करके दिए है और आगे भी जनसेवा करते रहेगें, दैनिक जागरण का सहयोग हमे हमेशा मिला है जिसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे, यह अवार्ड हमे प्रेणना देता रहेगा