दादरी विधायक तेजपाल नागर श्री मोहन मन्दिर योग आश्रम बिसरख धाम पहुच कर की पूजा अर्चना ।

दादरी विधायक तेजपाल नागर श्री मोहन मन्दिर योग आश्रम बिसरख धाम पहुच कर की पूजा अर्चना ।

आश्रम में वैदिक रीति से अतिथियों का आतिथ्य सत्कार किया गया तत्पश्चात् अतिथियों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर श्री हरि कृपा प्राप्त की। आचार्य श्री अशोकानंद जी महाराज ने मा० विधायक जी को पवित्र गीता पुस्तक सप्रेम भेंट की
एवं माननीय विधायक जी को ट्रस्ट का मुख्य सलाहकार नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
विशेष रूप से देश में फैली क़ोरोना महामारी एवम् सामाजिक, आर्थिक विकास के कई गहन विषयों पर चर्चा की गई।
एवं श्री मोहन मन्दिर मार्ग के निर्माण हेतु निरीक्षण किया गया
आश्रम में सोशल डिसटेंस का विशेष अनुपालन किया गया।
इस अवसर पर श्री पुरन गौतम,श्री नरेंद्र सिंह श्री रामवीर शर्मा श्री संदीप शर्मा श्री गोपाल शर्मा श्री मांगेराम जी श्री कपिल शर्मा जी श्री दीपांशु शर्मा
श्री सुखपाल भाटी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
श्री मोहन परिवार विधायक जी के उज्ज्वल भविष्य कामना सदेव करता है

Poltics