सिविटेक सोसाइटी में प्लास्टर और कंक्रीट लिंटर गिरने की 47 घटनाएं बिल्डर गहरी नींद में सोया ।

सिविटेक सोसाइटी में प्लास्टर और कंक्रीट लिंटर गिरने की 47 घटनाएं बिल्डर गहरी नींद में सोया ।

नोएडा सिविटेच स्टेडिया सेक्टर-79 सोसाइटी में पिछले कुछ महीनों से एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। सोसाइटी की इमारतों की दीवारों से लगातार प्लास्टर और कंक्रीट लिंटर गिर रहे हैं, जिससे निवासियों की जान को खतरा है।

सोसायटी निवासियों ने बताया यह समस्या पिछले 24 महीनों से चल रही है, और अब तक 47 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमे कुछ गंभीर घटनाएं बहुत ही खतरनाक थीं। इन घटनाओं में कुछ निवासियों की जान बच गई, लेकिन यदि इस ओर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हमारी सोसाइटी के निवासी इस संबंध में कई बार बिल्डर और संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया प्लास्टर और लिंटर के गिरने से न केवल इमारत की संरचना कमजोर हो रही है, बल्कि निवासियों की सुरक्षा भी खतरे में है। यह समस्या जीवन-मरण का सवाल बन गई है। हम निवासियों ने संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके ।

Real Estate