BHELकम्पनी पर कर्मचारियों का धरना जारी CITU करेंगी 23 जून को मजदूर किसान महापंचायत

BHELकम्पनी पर कर्मचारियों का धरना जारी CITU करेंगी 23 जून को मजदूर किसान महापंचायत

नोएडा, मैसर्स- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड प्लॉट नंबर- 25, बीएचईएल सदन फिल्म सिटी सेक्टर- 16 ए, नोएडा पर आज 20 जून 2025 को 60 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। आंदोलन की जानकारी देते हुए सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि पिछले दो माह से आंदोलनरत कर्मचारियों के समर्थन में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन “सीटू” ने 23 जून 2025 को दोपहर 3:00 से कंपनी के गेट नंबर- 1 के समक्ष महापंचायत करने की घोषणा- कर रखी है जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा गौतम बुध नगर ने बैठक कर महापंचायत का समर्थन किया है और संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के जुड़े विभिन्न ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता महापंचायत में हिस्सा लेंगे। साथ ही महिला और किसान संगठनों से भी बात हुई है उनके पदाधिकारी/ कार्यकर्ता महापंचायत में हिस्सा लेंगे और महापंचायत को संबोधित करेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद भी श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संस्थान पर लागू केंद्रीय वेतनमान को लागू करवाने व गैर कानूनी तरीके से कार्य से रोके गए 17 श्रमिकों को कार्य पर बहाली की मांग पर दिनांक:- 01-07- 2025 से 03-07-2025 तक तीन दिवसीय हड़ताल की जाएगी।

सीटू जिला महासचिव रामसागर ने बताया कि संस्थान पर लागू केंद्रीय वेतनमान और श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सुविधाओं की मांग करने पर बीएचईएल कंपनी प्रबंधकों ने 17 कर्मचारियों को गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाल दिया जिसके खिलाफ 23 अप्रैल 2025 से कंपनी पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है जो आज 20 जून 2025 को भी जारी रहा।

BHEL श्रमिक नेता रंजीत सिंह ने कहा कि महापंचायत को सीटू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद कामरेड तपन सेन सहित दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न मजदूर यूनियनों और महिला व किसान संगठनों के नेतागण संबोधित करेंगे। आज धरना प्रदर्शन का नेतृत्व श्रमिक नेता सुरेंद्र, रणजीत सिंह, मनमोहन सागर शालू, बीना आदि ने किया।

Poltics