नोएडा, मजदूर विरोधी चार लेबर कोदो को रद्द करवाने और न्यूनतम वेतन 26000 रुपया घोषित करवाने, रेहड़ी-पटरी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा देने सहित श्रमिकों की कई अन्य ज्वलंत मांगो,/ मुद्दों के समाधान हेतु मजदूर संगठनों ने 09 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का ऐलान कर रखा है।
सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर द्वारा उक्त हड़ताल की व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है। आज मजदूर बस्ती सेक्टर- 8, 9, 10 नोएडा में सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर के नेतृत्व में कई स्थानों पर जन नाट्य मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक एका के माध्यम से 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने के लिए मजदूरों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर इंटक नेता डॉक्टर के पी ओझा, संतोष तिवारी, टीयूसीआई नेता उदय चंद्र झा, कांग्रेस नेता शहाबुद्दीन, माकपा नेता हरकिशन सिंह, भीखू प्रसाद सहित सैकड़ो कामगार मौजूद रहे।



