नाम पूछते ही टीचर को मार दी गोली

नाम पूछते ही टीचर को मार दी गोली

ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत रकीब हुसैन उर्फ रिहान पुत्र इकरार हुसैन हाल निवासी चांद वाली मस्जिद गली थाना सूरजपुर उम्र करीब 26 वर्ष सुशील मॉडर्न स्कूल साकीपुर में पढाते हैं। आज साकीपुर स्कूल में पढाने के लिए जा रहे थे तो साकीपुर गांव में दो लड़के उम्र करीब 17/18 वर्ष आए और उनसे बातचीत कर उनके नाम आदि के बारे में पूछा और रकीब उपरोक्त को गोली मार दी।

गोली दाहिनें कान के पास लगी है जिन्हें अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। घायल रकीब हुसैन की स्थिति सामान्य है, खतरे से बाहर है, पुलिस बल मौके पर है एवं कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है। पूर्व में किसी विवाद आदि की जानकारी करते हुये सभी बिन्दुओं पर गहनता से जॉच करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

May be an image of 2 people and hospital

Crime