सेंचुरियन पार्क लौराइज इलेक्टेड अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की एनुअल जनरल मीटिंग संपन्न हुई

सेंचुरियन पार्क लौराइज इलेक्टेड अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की एनुअल जनरल मीटिंग संपन्न हुई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेंचुरियन पार्क लौराइज इलेक्टेड अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की एनुअल जनरल मीटिंग संपन्न हुई

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रत्नेश ने सभा में मौजूद सभी माननीय निवासियों का स्वगात किया। सेंचुरियन पार्क लौराइज में वार्षिक आम बैठक का आयोजन मौजूदा एसोसिएशन द्वारा किया गया जिसका मुख्य उदेश्य ऑडिटेड फाइनेंसियल स्टेटमेंट को सार्वजनिक करना, मौजूदा समस्या एवं आगामी वर्ष में किस तरह डेवलपमेंट को किया जाये पे चर्चा हुई।

1. एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्रीमान राजीव ने वित्तय लेखा जोखा पेश किया जिसमे गत वर्ष औऱ अभी तक के कार्यक्रमों मे हुए कमाई एवं खर्चो की जानकारी नवासियों के साथ साझा किया। रिपोर्ट को AGM में टेबल किया गया जिसको निवासियों द्वारा सर्वसमिति से पारित किया गया।

2. एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन के विषय पे अभी तक के स्टेटस से निवासियों को श्री सुजीत कुमार जनरल सेक्रेटरी द्वारा अवगत करवाया गया। निवासियों के तरफ से मौजूदा एसोसिएशन के कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। मजूदा एसोसिएशन तब तक कार्यरत रहेगी जब तक एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन संपन्न होता है या फिर मौजूदा वर्ष 2024-2025। प्रस्ताव 44 vs 8 की मजॉरिटी से पारित हुआ औऱ तत्कालीन एसोसिएशन को एक्सटेंशन देने एवं इलेक्शन एस्थगित करने का फैसला किया गया

3. अन्य मुद्दे जैसे मल्टीपर्पज़ हॉल की स्वीकृति, सोसाइटी व्हाट्सप्प ग्रुप की विश्वासनीयता, NBCC द्वारा अधूरे कार्यों का मूल्यांकन औऱ यथाशीग्र समापन, ग्रेटर नॉएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा ऑक्यूपेंसी सर्टिफ़िकेट (ओसी) के विषय पे चर्चा, IGL कनेक्शन जल्द शुरू करवाने पे बल, इत्यादि पे भी चर्चा हुई।

एसोसिएशन ने AGM का समापन सभी माननीय सदस्यों के धन्यवाद से किया।

Delhi NCR Real Estate