इटावा में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर से टकराई सवारी ऑटो, भीषण टक्कर में दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में आठ लोग घायल हुए, पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी को जिला अस्पताल भेजा गया, हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया।
सभी घायल व मृतक रैपुरा भिंड से भागवत कथा में शामिल होने जैतपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह बड़ा हादसा हुआ, परिवार में कोहराम।
बताया जा रहा है कि ऑटो चालक को झपकी आने के चलते भीषण हादसा हुआ, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल और शवों को कब्जे में लिया।
गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को सैफई पीजीआई रेफर किया गया है, गांव व इलाके में मातम का माहौल, पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया।
