बिसरख पुलिस द्वारा लूट/छिनैती करने वाले दो शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड किया गया गिरफ्तार

बिसरख पुलिस द्वारा लूट/छिनैती करने वाले दो शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड किया गया गिरफ्तार

बिसरख पुलिस के द्वारा अजनारा ली गार्डन चौराहे पर वाहन चैकिंग की जा रही थी कि समय करीब 23:12 बजे एक अपाचे मोटर साइकिल पर 2 संदिग्ध व्यक्ति सवार आते दिखायी दिये जिन्हें चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया किन्तु नहीं रुके और तेज रफ्तार से 6 प्रतिशत वैभव हैरीटेज की तरफ भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया तो मो टरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति 6 प्रतिशत रोड किनारे बने पार्क के पास मोटरसाइकिल को रोककर दोनो व्यक्तियो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया ।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु फायर किये गये जिससे बदमाश 1. सचिन कुमार पुत्र मदन पाल सिंह निवासी हौजदार गढी थाना बाबूगढ जिला हापुड हाल पता बागू विजय नगर जिला गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष 2. गौरव गौतम पुत्र कुन्दन सिंह हाल निवासी सी 2 गली नम्बर 14 हर्ष विहार थाना हर्ष विहार दिल्ली मूल पता ग्राम व थाना सरधना जिला मेरठ उम्र 32 वर्ष गोली लगने से घायल हो गये । घायल बदमाशो के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अपाचे मोटर साइकिल रजि0न0 –DL5SBB6296 व लूटी हुई 02 अदद पीली धातु की चैन बरामद हुई है । घायल बदमाशो के द्वारा पूछताछ में बताया कि हम दोनो चैन स्नैचिंग की घटना दिल्ली , गौतमबुद्धनगर , हापुड , बुलन्दशहर, गाजियाबाद में करते है हम लोगो पर इन जनपदो में अपराधिक मुकदमे दर्ज है इसलिए आपको देखकर भाग रहे थे । अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है ।






Crime