बिसरख धाम में काल भैरव की विशेष मूर्ति की स्थापना की गई

बिसरख धाम में काल भैरव की विशेष मूर्ति की स्थापना की गई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव के बिसरख धाम में काल भैरव की विशेष मूर्ति की स्थापना की गई, आज सोमवार में श्री मोहन मंदिर योग आश्रम बिसरख धाम (रावण जन्म स्थली ) परिसर में बाबा भैरव नाथ की विशेष कृपा से बिसरख धाम में बाबा की मूर्ति पहली बार स्थापित, मूर्ति को पंचामृत स्नान कराया गया एवं मूर्ति नगर परिक्रमा कराई गयी व यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा कर भंडारा प्रसाद वितरण किया गया

कार्यक्रम में मुख्य पुरोहित पंडित अखिलेश शास्त्री जी रहे व मुख्य यजमान अभिषेक त्रिपाठी व विशेष सहयोग पेरमाउंट इमोशन सोसाइटी का रहा इसके अलावा राहुल भारद्वाज, अभिषेक तिवारी, विशाल मित्तल, रामवीर शर्मा, श्री राजेश पांडे जी, साकेत लाल, आनन्द शर्मा, अनुभव जैन, चंदन चौधरी, अभिषेक श्रीवास्तव, मुनेश सिंह, कपिल शर्मा, भावेंद्र उपाध्याय, नीलभ, कंचन, रोहित गुप्ता, शेर सिंह, नयन रावत, आशुतोष चौधरी, अनमोल जैन, पंo जितेंद नारायण शुक्ला, कैलाश झा, प्रवीण कुमार, फतेह बहादुर सिंह, अंशुल एवं समस्त पैरमाउंट सोसाइटी निवासी गण उपस्थिति रहे

इस मौक़े पर श्री पूरण गौतम श्री मांगे राम जी गोपाल शर्मा जी सत्यप्रकाश शर्मा जी संदीप शर्मा जी श्री नरेश भाटी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आचार्य अशोकनन्द महाराज(योगीराज) ने बताया कि श्री मोहन मन्दिर एवं योग आश्रम परिवार सभी भक्तों के उज्ज्वल भविष्य की सदैव कामना करता है

Delhi NCR