गौतमबुद्धनगर की सबसे बड़ी खबर दरोगा गिरफ्तार SHO सस्पेंड डीसीपी का तबादला

गौतमबुद्धनगर की सबसे बड़ी खबर दरोगा गिरफ्तार SHO सस्पेंड डीसीपी का तबादला

वर्कआउट कम और घटना को जबरदस्ती मैनेज करने की बुरी आदत इस बार बिसरख थाना प्रभारी अरविंद कुमार को पड़ गया भारी, लखनऊ में बैठे पुलिस के बड़े अधिकारी के नाम पर जिले में बना रहे थे माहौल

आगरा में एक ही थाने पर 37 महीने का रिकॉर्ड बनाने की उपलब्धि का गुणगान करने वाले कोतवाल अरविंद कुमार नोएडा की ईमानदार और सख़्त पुलिस कमिश्नर के सामने 7 महीने में ही निपट गए

आगरा से नोएडा आए अपने सबसे ख़ास दरोग़ा रोहित आर्य को राइस चौकी इंचार्ज बनवाकर चला रहे थे सिंडिकेट,चौकी में युवक की आत्महत्या भी एसएचओ के कार्यकाल में हुई

बिसरख थाना इलाक़े में कैब चालक से ट्रेनी दरोग़ा अमित मिश्रा और उनके 2 साथियों ने लूट लिए थे रुपये, शिकायत सही पाए जाने पर कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई

ट्रेनी दरोग़ा अमित मिश्रा गिरफ़्तार, बर्खास्त भी किया गया, अन्य पुलिसकर्मी की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित, गौर सिटी 1 चौकी इंचार्ज रमेश और दरोग़ा मोहित भी किए गए सस्पेंड

डीसीपी सेंट्रल सुनीति को हटाकर, शक्ति मोहन अवस्थी को दिया गया चार्ज, 3 नए थानेदारों को भी किया गया तैनात

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, आम नागरिक कर रहा है कमिश्नर की सराहना।

Crime