भौर लिविंग ह्यूमनली फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भौर लिविंग ह्यूमनली फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भौर लिविंग ह्यूमनली फाउंडेशन ने लायंस क्लब के तत्वाधान से अपने स्वास्थ्य कवच के अंतर्गत सैक्टर 45 के एन आर आई रेजिडेंसी अपार्टमेंट्स में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में कैंसर स्क्रीनिंग के अंतर्गत पैप समीयर,मैमोग्राम,एक्स रे, दंत चिकित्सा, नेत्र जांच , बोन मेरो डेंसिटी एवं चिकित्सक परामर्श इत्यादि सुविधाएं प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त रक्त जांच शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें कोलेस्ट्राल, शूगर, सीबीसी,

इत्यादि टेस्ट शामिल थे ।

यह शिविर धर्मशिला कैंसर अस्पताल, अपोलो अस्पताल सरिता विहार, क्लोव डेंटल,क्योंकि लैब तथा सैंटर फार साईट के संयुक्त तत्वावधान से लगाया गया । लगभग 200 से ऊपर निवासियों ने शिविर का लाभ उठाकर इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । इस अवसर पर भौर की अध्यक्षा डाॅ सुनीता जेटली तथा निदेशिका अमन खन्ना भी उपस्थित थीं ।

भौर अपने स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नागरिकों की स्वास्थ्य जागरुकता के लिए प्रतिबद्ध है ।

Health