भौर लिविंग ह्यूमनली फाउंडेशन ने लायंस क्लब के तत्वाधान से अपने स्वास्थ्य कवच के अंतर्गत सैक्टर 45 के एन आर आई रेजिडेंसी अपार्टमेंट्स में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में कैंसर स्क्रीनिंग के अंतर्गत पैप समीयर,मैमोग्राम,एक्स रे, दंत चिकित्सा, नेत्र जांच , बोन मेरो डेंसिटी एवं चिकित्सक परामर्श इत्यादि सुविधाएं प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त रक्त जांच शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें कोलेस्ट्राल, शूगर, सीबीसी,
इत्यादि टेस्ट शामिल थे ।
यह शिविर धर्मशिला कैंसर अस्पताल, अपोलो अस्पताल सरिता विहार, क्लोव डेंटल,क्योंकि लैब तथा सैंटर फार साईट के संयुक्त तत्वावधान से लगाया गया । लगभग 200 से ऊपर निवासियों ने शिविर का लाभ उठाकर इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । इस अवसर पर भौर की अध्यक्षा डाॅ सुनीता जेटली तथा निदेशिका अमन खन्ना भी उपस्थित थीं ।
भौर अपने स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नागरिकों की स्वास्थ्य जागरुकता के लिए प्रतिबद्ध है ।
![](https://scontent.fdel76-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/472471904_1019223553557045_7958478390461330106_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600_tt6&_nc_cat=111&ccb=1-7&_nc_sid=833d8c&_nc_ohc=xW-pyRg8sPYQ7kNvgHCWKSc&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fdel76-1.fna&_nc_gid=APif_uVb3i0g4m25etLZyZf&oh=00_AYCuk-yK7nHrm-mFuzsZ4Ig0l1_sUjll41yjIovRFuq22Q&oe=678184CF)
![](https://scontent.fdel76-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/472712555_1019223590223708_7269143899348697644_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600_tt6&_nc_cat=101&ccb=1-7&_nc_sid=833d8c&_nc_ohc=_gwJw05ReT0Q7kNvgE9O50G&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fdel76-1.fna&_nc_gid=APif_uVb3i0g4m25etLZyZf&oh=00_AYC_P7MqZabT-dhFMiFpJ-zSu8of9xzAPpR0fI-OsRc4og&oe=6781871F)
![](https://scontent.fdel76-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/472713766_1019223626890371_6836565063032941913_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600_tt6&_nc_cat=104&ccb=1-7&_nc_sid=833d8c&_nc_ohc=oAsB0rkmngkQ7kNvgH30GLa&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fdel76-1.fna&_nc_gid=APif_uVb3i0g4m25etLZyZf&oh=00_AYDbJqR94BA9qmS9FtXmJ9D7bpEyzK1JgyStAYrEVz7Nxw&oe=678153A2)