ग्रेटर नोएडा वेस्ट आज दिनांक 17 अक्टूबर 2020 शुभ दिवस शनिवार में बिसरख एवं दादरी ब्लॉक की वरिष्ठ विकास अधिकारी (B D O) श्रीमती नेहा सिंह प्रथम नवरात्र में विशेष रूप से परिवार सहित, श्री मोहन मंदिर योग आश्रम बिसरख धाम (रावण जन्म स्थली )दर्शन हेतु पधारें
सभी का आतिथ्य सत्कार वैदिक रूप से आचार्य अशोकानंद जी महाराज द्वारा किया गया।तत्पश्चात् अतिथियों ने मंदिर में दर्शन किए व पूजा अर्चना कर श्री हरि कृपा प्राप्त की। एवं अदभुत अष्ट भुजी पवित्र पीपल के दर्शन किए।
सामाजिक विकास व ध्यान योग आयुर्वेद एवं सामाजिक उत्थान के कई गहन विषयों पर चर्चा की गई, श्री मोहन परिवार श्रीमती नेहा सिंह जी के उज्ज्वल भविष्य की सदैव कामना करता है।