मयंक कुमार ने (NEET) नीट की परीक्षा में प्राप्त किए 686 अंक

मयंक कुमार ने (NEET) नीट की परीक्षा में प्राप्त किए 686 अंक

बांदा ऑल इंडिया रैंक 6071 प्राप्त कर बांदा जनपद का बनाया बढ़ाया मान, मयंक कुमार ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने महादेव पैट्रोल पम्प इंद्रप्रसथ नगर निवासी पिता हरि दयाल एवं माता श्रीमती सुमन देवी को गौरवान्वित किया

बता दे की मयंक के पिता भारत गुटखा बांदा के यहां मात्र 8000 रुपए की नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थेl और मां हाउस वाइफ है दो छोटी बहनों में मयंक बड़ा भाई है उसने कोटा में रहकर 2 साल तैयारी की और सफलता प्राप्त की मां अपनी छोटी बेटियों को पापा के सहारे छोड़कर बेटे की पढ़ाई के लिए कोटा में साथ रहती थी ताकि उसका बेटा अच्छी पढ़ाई कर परिवार को चलाने के लिए अच्छी नौकरी कर सके और पारिवारिक स्थिति सुधर जाएl

वह अपने माता-पिता की आशाओं पर खरा उतरा,मयंक ने 2020 में संत तुलसी पब्लिक स्कूल बांदा से 81% अंक प्राप्त कर हाई स्कूल की परीक्षा एवं विद्यापति पब्लिक स्कूल से 75% अंक हासिल कर इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी इसके बाद कोटा में रहकर नीट की तैयारी करते हुए आज सफलता प्राप्त की है। उसकी इस उपलब्धि से परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है

May be an image of 3 people, people smiling and text
Education