गुलशन बेलिना में खुला थैला बैंक

गुलशन बेलिना में खुला थैला बैंक

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर विभिन्न सोसाइटियों व सेक्टरों में थैला बैंक खोलने का अभियान जारी है बुधवार को एक मूर्ति निकट गुलशन बेलिना में थैला बैंक खोला गया ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने और सोसाइटियों को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए, निवासियों को थैले वितरित किए गए और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने की अपील की ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेंटेनेंस टीम की तरफ से चेतन सिरोही मौजूद रहे और निवासियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और सोसाइटी के निवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गई।

May be an image of 11 people, people standing and outdoors

Health