Raja Shakil : कस्बा बाबरपुर के इस्लामनगर में मिलाद शरीफ का प्रोग्राम हुआ जिसमें शिरकत फरमाए गुलाम अब्दुल समद मियां अस्थाना आलिया फफूंद शरीफ और मौलाना आबिद रजा फफूद शरीफ इन्होंने अपनी बेहतरीन अंदाज में लोगों को कर्बला का सारा मंजर बताया ताजिए के बारे में बताया कि जो आप लोग ढोल ताशे बजाते हैं यह नहीं बजना चाहिए हमारी मां बहनों को पर्दे में रहना चाहिए सबको नमाज पढ़नी चाहिए हुसैन का सर कट गया नमाज नहीं छोड़ी इस्लाम का परचम लहराया यह प्रोग्राम हर साल मोहर्रम की 13 तारीख को होता है नूरानी जामा मस्जिद के इमाम साहब आसिफ रजा के द्वारा यह प्रोग्राम आयोजित कराया जाता है
इसमें सारे नगर के लोग हिस्सा लेते हैं लंगर करते हैं गुलाम अब्दुल समद मियां का इस्तकबाल किया गया फूल मालाओं से नगर के लोग शामिल रहे सगीर खान लाईक खान खलील खान मुन्ना मंसूरी नूरुद्दीन मंसूरी आमिर कुरैशी सद्दाम फारुकी आसिफ रयान इरशाद सिद्दीकी शाहरुख मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे
