एवीजे हाईट सोसायटी में 9 वर्ष बाद हुआ AOA का चुनाव

एवीजे हाईट सोसायटी में 9 वर्ष बाद हुआ AOA का चुनाव

ग्रेटर नोएडा: जीटा एक सेक्‍टर में स्थित एवीजे हाईट सोसायटी में 9 वर्ष बाद रविवार को AOA का चुनाव हुआ। कई वर्ष बाद चुनाव होने के कारण मतदान को लेकर लोगों में उत्‍सुकता रही। लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिन में तीन बजे तक मतदान के बाद शाम को चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। विजेताओं को लोगों ने माला पहनाकर बधाई दी। किसी प्रकार के विवाद को देखते हुए चुनाव के दौरान पुलिस बल तैनात रहा।

गठित हुई नई कार्यकारिणी चुनाव बहुत ही रोमांचक रहा। चुनाव परिणाम जानने को लेकर लोग उत्‍सुक रहे। शाम लगभग 6 बजे चुनाव अधिकारी ने परिणाम की घोषणा की। अध्‍यक्ष पद पर महेश भाटी ने सुजॉय गोस्‍वामी को हराया। उपाध्‍यक्ष पद पर शिशुपाल त्‍यागी ने योगेश आनंद, सचिव पद पर अरुण बिस्‍वाल ने अनीता सिंह व कोषाध्‍यक्ष पद पर आदेश सैनी ने उपेंद्र शर्मा को मात दी। साथ ही सदस्य के रूप में एंजेश कंबोज, राम मोहन चौधरी, मीनू ढींगरा, सतीश, संजय सिंह, गुलशन सैनी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। सोसायटी के लोगों ने बताया कि एवीजे हाईट में AOA का गठन अप्रैल 2016 में हुआ था लेकिन पिछले 9 साल से AOA विवादों में ही रही। पहली बार सरकारी अधिकारियों की देख रेख में चुनाव हुआ।

Real Estate