अशीष कुमार शर्मा जिला ओलंपिक संघ गौतम बुद्ध नगर के उपाध्यक्ष बनाए गए

अशीष कुमार शर्मा जिला ओलंपिक संघ गौतम बुद्ध नगर के उपाध्यक्ष बनाए गए

अशीष कुमार शर्मा जिला ओलंपिक संघ गौतम बुद्ध नगर के उपाध्यक्ष बनाए गए

जिला ओलंपिक संघ गौतम बुद्धनगर के महासचिव श्री प्रमोद कुमार एवं सचिव जफर खान द्वारा आशीष कुमार शर्मा को जिला ओलंपिक संघ गौतम बुद्धनगर का उपाध्यक्ष प्रमाण पत्र देकर जिम्मेदारी दी गई है अशीष कुमार शर्मा ग्रेटर नोएडा के निवासी हैं उनका समाज एवं खिलाड़ियों के लिए हमेशा हर संभव मदद के लिए आगे खड़े रहते हैं आशीष ने कहा गौतम बुद्ध नगर में समृद्ध इतिहास वाले प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स क्लब हैं जमीनी स्तर से खेलों को बढ़ावा देने से लेकर विशिष्ट स्तरों पर प्रतिस्पर्धा करने तक और प्रेरित करना भविष्य के लिए जनपद के खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा सचिव जफर खान द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर चार खेलों की प्रतियोगिता कराई गई थी परंतु इस वर्ष जनपद में लगभग बीस खेलों का समिति बनाकर बहुत ही जल्द जिला ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने जा रहा है जिसमें बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग, जिमनास्टिक, खोखो, कुन बोकाटोर , कराटे, ताइक्वांडो, वूशु,हॉकी ,वॉलीबाल,कब्बड़ी, पिकल बाल, रॉलर स्केटिंग, एवं विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है। साथ यह भी बताया है। जिन खेल संघों ने जिला ओलंपिक संघ से अब तक मान्यता नहीं ली है उन खेलों को जिला ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं किया जाएगा

May be an image of 1 person, beard and text that says 'GAUT DDH YMP CIATI'

Sport