एक्सोटिका सोसाइटी में एओए चुनाव संपन्न निर्भय सिंह अध्यक्ष घोषित

एक्सोटिका सोसाइटी में एओए चुनाव संपन्न निर्भय सिंह अध्यक्ष घोषित

ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की एक्सोटिका ड्रीमविले सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के चुनाव 08-10-2023 को संपन्न हुए। चुनाव में 20 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया जिसमें 10 प्रत्याशियों को अधिक वोट मिलने के आधार पर विजयी घोषित किया गया। जीतने वाले सदस्यों में से 6 पिछले बोर्ड में भी थे जिन्हे निवासियों द्वारा एक बार फिर से जिताया गया है।

बोर्ड का गठन इस प्रकार हुआ है। निर्भय सिंह (अध्यक्ष), प्रमोद कुमार (उपाध्यक्ष), संदीप सैनी (सचिव), रविंद्र पंत (उप सचिव), राजीव पटियाल (कोषाध्यक्ष), बेदी अनूप सचान (उप कोषाध्यक्ष), भानु प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, योगेंद्र कुमार गुप्ता, अनिल कुमार मेहरोत्रा

सबसे ज्यादा वोट मिलने पर संदीप सैनी (सचिव) द्वारा सभी निवासियों को धन्यवाद् दिया गया और बताया गया कि सोसाइटी को क्षेत्र की सबसे उन्नत सोसाइटी बनाने के लिए कार्य निरंतर चलते रहेंगे। निर्भय सिंह (अध्यक्ष) द्वारा वादा किया गया कि घोषणापत्र के अनुरूप कार्य किए जाएंगे।

May be an image of 9 people and text that says 'WAVE'
Real Estate