स्वतंत्रता दिवस पर नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, पड़े मिले पर्स में 25 हजार रुपए 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर वापस दिए

स्वतंत्रता दिवस पर नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, पड़े मिले पर्स में 25 हजार रुपए 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर वापस दिए

ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लैट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता अन्नू खान वेदांतम सोसाइटी में झंडारोहण करने के बाद स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए अलग अलग सोसायटी में गए हुए थे इसी क्रम में पंचशील ग्रीन, सुपरटेक के बाद जब ग्रीन आर्क सोसाइटी में स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देकर जब वापस लौट रहे थे तो उनको कार के आगे सड़क पर एक पर्स पड़ा हुआ दिखाई दिया जब कार से उतर कर उस पर्स को खोलकर देखा तो उसमें ₹25000 कैश और एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे, स्वतंत्रता दिवस पर नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है, रोड पर पड़े मिले पर्स में 25 हजार रुपए 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर वापस दिए
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने तुरंत सोसाइटी के ग्रुप में नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय द्वारा मैसेज पोस्ट करवाया उसके बाद ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद सभी सोशल साइटों पर मैसेज को पोस्ट करवा कर संजय मिश्रा जिनका आधार कार्ड उसमें मिला था उनकी पहचान बताते हुए हर सोसायटीओं में वह मैसेज को पहुँचाया गया, लगभग 3 लाख लोगों तक मेसेज पहुँचा, लोगो ने अपनी अपनी सोसायटी में मेसेज पोस्ट किया, इसके तहत यह पता चला कि राजहंस सोसायटी इंदिरापुरम में संजय मिश्रा नाम का आदमी किराए पर रहते थे जो कि वहां से छोड़ कर चले गए हैं उसके बाद राज हंस सोसाइटी एओए टीम के पदाधिकारियों शरत झा, आरिफ खान द्वारा रिकॉर्ड से उनका नंबर निकलवाया गया नंबर निकलवा कर उनको फोन किया गया
आज सुबह नेफोमा ऑफिस बुलाकर कर संजय मिश्रा को नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने उनका पर्स और सभी कागजात वापस दिए संजय मिश्रा बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा कि आज लॉकडाउन के समय आप जैसे लोगों की वजह से ही इंसानियत जिंदा है हमने कोई सामान लेने के लिए पैसे निकाले थे, नेफोमा सदस्य उमेश सिंह, राहुल यादव, नितिन यादव मौजूद रहे ।

Crime