अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने वंचित बच्चों के लिए 2 दिवसीय खेल दिवस का किया आयोजन।

अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने वंचित बच्चों के लिए 2 दिवसीय खेल दिवस का किया आयोजन।

अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने वंचित बच्चों के लिए 2 दिवसीय खेल दिवस का किया आयोजन।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने वंचित बच्चों के लिए 2 दिवसीय खेल दिवस का आयोजन बिसरख गाँव, गौतम बुध नगर में सफलताफपूर्वक किया | इस आयोजन में 110 बच्चों ने विभिन्न खेल जैसे खो खो, गाजर दौड़, मेंढक दौड़, नीम्बू दौड़, योग में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया |

अमरपुष्प संस्था के टीचर बच्चों को पढाई के साथ साथ खेल भी बराबर सिखाते हैं | खेल दिवस के मुख्य अतिथि नितिन चोपड़ा, ग्रुप मैनेजर , एनईसी कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की ।

कार्यक्रम के अतिथि अभिषेक श्रीवास्तव मैनेजर एलआरक्यूए , अन्नू खान अध्यक्ष नेफोमा, दीपक दुबे मुख्य सलाहकार नेफोमा, चन्दन तिवारी सीईओ ईडीसी इंडिया ने अर्पित टंडन, दीपक, बच्चों को पढाई के साथ साथ खेलने तथा स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया बच्चों के माता पिता तथा अभिभावकों ने भी बच्चों को खेलते हुए देख कर बहुत प्रसन्न हुए

इस मौके पर नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बच्चों द्वारा खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कर्ष कार्य करने के लिए सराहना की और कहा कि बच्चे देश का भविष्य और जिस तरीके से टीचर्स ने उनको एक सांचे में ढाल कर जो प्रतिभा सिखाई है उसके लिए टीचर्स और अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी बधाई के पात्र है

संस्था की निदेशक गीतांजलि कुशवाहा ने सभी अतितियों, टीचर्स और अभिभावकों को धन्यवाद् दिया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्य कुशवाहा, आशीष कुशवाहा, कंचन, रितिका, सचिन साबले, वनिता, विभा और संदीप ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई |

Education