आमात्रा होम्स सोसाइटी के निवासियों ने नेफोमा बेनर तले मूलभूत सुविधाओं के लिए किया प्रदर्शन, डीसीपी से मीटिंग करके की कार्यवाही की माँग ।

आमात्रा होम्स सोसाइटी के निवासियों ने नेफोमा बेनर तले मूलभूत सुविधाओं के लिए किया प्रदर्शन, डीसीपी से मीटिंग करके की कार्यवाही की माँग ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी निवासियों और बिल्डर मेंटेनेंस एजेंसी के बीच में आए दिन सुविधाएं ना देने के लिए वाद विवाद होता रहता है मूलभूत सुविधाओं और सिक्योरिटी को लेकर सेक्टर 10 ग्रेनोवेस्ट आमात्रा होम्स सोसाइटी निवासियों ने इसी संदर्भ में आज फ़्लेट खारीददरो की संस्था नेफोमा की अगुवाई में धरना प्रदशर्न किया जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया, हाथो में पोस्टर लेकर बिल्डर और मेंटीनेंस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, धरना प्रदर्शन के बाद निवासियों ने डीसीपी हरीश चन्दर को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की ।

आमात्रा होम्स निवासी अनूप कुमार का आरोप है कि बिल्डर ने फ्लेट खरीदते समय जो सुविधाएं बोली गई थी वह सुविधाएं नहीं दे रहा है बारिश में बेसमेंट में पानी भर जाता है, सीसीटीवी सही से काम नही करते, बिल्डर ने लॉबी नही बनाई है, किड्स प्ले एरिया में मेट न होने से बच्चो को आए दिन चोट लगती रहती है आज जब हम शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो बिल्डर ने अपनी सिक्योरिटी, हाउसकीपिंग सभी स्टाफ को बाहर कर दिया और सोसाइटी को अनाथ छोड़ दिया जिससे निवासियों को बहुत दिक्कत हुई जबकि हम सभी सबसे ज्यादा मेंटीनेंस चार्ज 2.60 रुपए प्रति स्क्वायर फीट देते है जबकि सुविधाएं हमे आधी भी नही मिलती

आमात्रा होम्स सोसाइटी निवासी हर्षित कोटिया ने बताया सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं व सिक्योरिटी व मेंटीनेंस एजेंसी की बहुत कमियां हैं जिसकी वजह से सोसाइटी निवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है बिल्डर द्वारा साफ्ट को कवर नही किया गया है जिसमे बच्चो के गिरने की संभावना रहती है, लाइट की व्यवस्था पूरी नही है रात में अंदर व सोसायटी के बाहर अंधकार रहता है

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की आमात्रा होम्स के बिल्डर द्वारा निवासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जब निवासी बिल्डर से मिलते है तो बिल्डर कहता है कि अब कम्पनी तो मेरा बेटा संभाल रहा है, बिल्डर ने अपनी ही मेंटीनेंस कम्पनी बनाई हुई है आए दिन मेंटिनेंस मैनेजर निवासियों को धमकाता है जिसकी शिकायत डीसीपी हरीश चन्दर को दी है, बिल्डरों का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

प्रदर्शन में हर्षित कोटिया, मनोज पंवार, अनूप, सोमवीर, स्वाति, नरेश भाटी, ऋषि, साहिल नेफोमा सदस्य देवेन्द्र चौधरी, मुकेश माथुर आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

Real Estate