अजनारा ली गार्डन सोसायटी निवासियों ने प्राधिकरण से की मीटिंग, 61 दिन से कर रहे है धरना प्रदर्शन ।

अजनारा ली गार्डन सोसायटी निवासियों ने प्राधिकरण से की मीटिंग, 61 दिन से कर रहे है धरना प्रदर्शन ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसायटी में चल रहे धरने के *61* वें दिन…ग्रेनो अथॉरिटी ने बिल्डर और रेज़ीडेट्स को आमने सामने बैठा कर बैठक का आयोजन किया…करीब 3 घंटे तक चली इस बैठक में बिल्डर के डायरेक्टर सहित टॉप official भी शामिल रहे…ग्रेनो अथॉरिटी के अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव भी शामिल रहे…

3 घंटे तक चली इस बैठक से बाहर आने के बाद… रेज़ीडेट्स डेरिगेशन ने बताया की… रेज़ीडेट्स का होमवर्क इस मीटिंग को लेकर पूरा था… बाकायदा सारे डोकयुमेंट्स के साथ उन्होंने अधिकारियो के समाने बिल्डर को असलियत दिखाने में कोई गुरेज़ नहीं किया जिसे देखने के बाद खुद सौम्य श्रीवास्तव ने भी बिल्डर पर सख्ती दिखाई…

लेकिन मसला समस्या के समाधान का था.. तो उसमे सौम्य श्रीवास्तव ने बिल्डर को क्लब एवं अधूरी सोसायटी को पूरा करने के लिए एक मज़बूत प्लान सामने लाने को कहा…जिसपर अजनारा बिल्डर मालिकों ने *क्लब का स्टेज वाइस प्लान* प्रस्तुत करने के लिए एक हफ्ते का जबकि *पूर्ण सोसाइटी का* प्लान सामने लाने के लिए एक महीने का समय माँगा है…

इस आश्वासन के बाद ली गार्डन रेज़ीडेट्स से धरना समाप्त करने की भी बात की गई… जिसपर ली गार्डन रेज़ीडेट्स से सिरे से इंकार कर दिया हालांकि उन्होंने डेड लाइन तक सड़क पर ना आने और *आक्रामक* प्रदर्शन ना करने का वादा ज़रूर दिया है…

अब देखना ये होगा की *61* दिनों के धरने के बाद मिले… इस वादे का धरातल पर कितना असर देखने को मिलता है…

May be an image of 7 people, people sitting, people standing, office and indoor
Real Estate