आदित्य मिश्रा ने रक्तदान कर बचाई बच्ची की जान

आदित्य मिश्रा ने रक्तदान कर बचाई बच्ची की जान

बांदा आज महबूब अली जी का कॉल आया उन्होंने बताया उनके मित्र की बेटी डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता जी के यहां एडमिट है उसको 100 एमएल ब्लड की अवश्यकता है जिसमे की तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता आदित्य मिश्रा जी संपर्क किया

आदित्य फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और अम्बिका के लिए रक्तदान किया।आदित्य मिश्रा जी को सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी श्री सुनील कुमार सक्सेना प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया हम सभी आदित्य जी के उज्वल भविष्य की कामना करते है।

इस अवसर पर सलमान खान, सुनील सक्सेना एवं अन्य साथी उपस्थित रहे

Health