देश में जल संकट निरंतर गहराता जा रहा है एवं पानी की समस्या जल्द ही विकराल रुप धारण करने वाली है। अभी से इस दिशा में क़दम उठाने की आवश्यकता को देखते हुए आपसे निवेदन है कि ग्रेटर नोएडा मैं १०० ( सौ ) मीटर से ऊपर के मकानों , ग्रुप , हाउसिंग, सोसाइटी, माँल, बड़े व्ययसायिक प्लाट , स्कूल काँलेज इत्यादि अन्य में रेन वाटर हार्वेस्टिग / ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग सिस्टम के प्रावधान को बनाना जरुरी किया जाय एवं इस दिशा में ज़रूरी नियम बनाये जाए।पानी को बचाने के लिए आम जनता को जागरुक करने की मुहीम भी नियमित तौर पर चलाया जाय जिससे भविष्य में जल संकट को टाला जा सके। इस दिशा में एक्टिव सिटीज़न टीम हर सहयोग देने के लिए तत्पर है। इस मैके पर। हरेन्द्र भाटी, आलोक सिह, आशीष शर्मा, योगेश भाटी, सुनील प्रधान, अनिल कसाना, राहुल नम्बरदार, राजू रजावत, दीपक भाटी आदि उपस्थित रहे।