ग्रेटर नोएडा बढ़ती गर्मी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा परी चौक गोल चक्कर के आस पास तीन जगह शीतल पेयजल के लिए तीन तीन पानी के (30 ली) के मटके लगाए गए ।
परी चौक पर भारी संख्या में बाहर के लोगों का आना जाना बना रहता है। जिसको देखते हुए यहाँ मटको में ठंडा पेयजल भरवाया जाता है। एवंम रोज़ाना 12 सौ लीटर RO का ठंडा पानी डाला जाता है इस पुण्य कार्य में भाई मनोज सिंघल जी का भी सहयोग रहा
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी का कहना है कि गर्मी के समय में ग्रेटर नोएडा परी चौक पर प्याऊ लगाने से लोगों को बहुत राहत मिल रही है।