आगा खान फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक द्वारा सिधौली में संचालित समग्र ग्रामीण विकास परियोजना “परिवर्तन” का समापन एवं परिसंपत्तियों का हस्तांतरण समारोह

आगा खान फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक द्वारा सिधौली में संचालित समग्र ग्रामीण विकास परियोजना “परिवर्तन” का समापन एवं परिसंपत्तियों का हस्तांतरण समारोह

सिंधौली आगा खान फाउंडेशन (AKF) और एचडीएफसी बैंक द्वारा संचालित समग्र ग्रामीण विकास परियोजना “परिवर्तन” का समापन समारोह सीतापुर जनपद के सिधौली ब्लॉक में संपन्न हुआ। आलोक जी ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य 15 राजस्व गांवों में समग्र विकास और किसानों को सशक्त करना था। 1306 किसानों को उन्नत कृषि तकनीकें, सोलर वाटर पंप, बायोगैस, न्यूट्री गार्डेन और ग्रीन हाउस फार्मिंग जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं। शिक्षा के क्षेत्र में 9 स्मार्ट क्लास, 9 साइंस लैब और 15 आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार किया गया। तीन वर्षों की इस परियोजना ने न केवल कृषि उत्पादन बढ़ाया, बल्कि ग्रामीण समुदाय के सामाजिक और आर्थिक स्तर को भी सुदृढ़ किया।

समर्थ ने कहा आप सभी लाभार्थी नही बल्कि सहभागी है। आप सभी लोग कृषि एवम् शिक्षा संबंधी कार्यों को नियमित रूप से कर एक पहचान बनाने पर ध्यान दीजिए। सीमा शुक्ला ने मातृ शक्ति की महत्ता को बताया और सभी स्त्री पुरुष अपने आप को किसी तरह कम न समझे।

एसडीएम ने किसानों और शिक्षकों की तारीफ करते हुए अपने अपने कार्यों को एक नई दिशा देने के प्रति जागरूक किया। एडीओ पंचायत, कृषि, शिक्षा, प्रधानाचार्य, अध्यापकगण आदि की उपस्थिति रही और अपने विचार व्यक्त किए।

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने आगा खान फाउंडेशन द्वारा किया गया कृषि एवम् शिक्षा संबंधी कार्यों की प्रशंशा करते हुए सभी किसानों एवम् शिक्षकों से कहा कि आप सभी लोग इसका अधिकतम लाभ प्राप्त कर समाज को लाभान्वित करें। हस्तांतरण पत्र प्रदान किया और सम्मानित किया।

समारोह में किसानों, शिक्षकों और अधिकारियों का सम्मान किया गया। आगा खान फाउंडेशन के प्रमोद जी कार्यक्रम का संचालन किया गया और समर्थ जी, उपेश दूबे, सीमा शुक्ला,जावेद जी ने भी अपना विचार व्यक्त किया। शारिफ, नीलेश, अभिषेक, दीक्षा, शालू, साधना, सचिन, प्रदीप, दीपक, दीपू,शिव बालक, रंजीत आदि मौजूद रहे। अंत मे रूपेश जी ने इस परियोजना के तहत समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने पर जोर दिया और सभी को धन्यवाद किया।

NGO