Report by RAJA : अजीतमल एक दंपति ने मानवता की मिशाल कायम की झाड़ियों में मिली बच्ची को अपनाया आपको बता दे जिला औरैया तहसील अजीतमल के कस्बा बाबरपुर में एक महिला जिसका नाम प्रिया को बकेवर जाते समय रास्ते में एक बच्ची पड़ी मिली ।
उस बच्ची को देखकर वह महिला चौक गई और अपने पति से कहने लगी कि इस बच्ची को कोई बेरहम औरत फेक गई है क्यों ना इस बच्ची को हम लोग उठा ले और इसके मां-बाप बन जाएं जब उस बच्ची को उस महिला ने उठाया वह बच्ची बीमार हालत में थी उस बच्ची को उठाकर के सीधे इटावा मोती झील अस्पताल ले गए वहां डॉक्टरों ने बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया
उस महिला ने उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया वही उसका इलाज कराया दो-चार दिन बाद उसको डिस्चार्ज कर करके घर ले आए और धूमधाम से उसकी छठी कराई पूजा कराई घर के लोग काफी खुश थे और उनको आसपास वालों ने सारे नगर वासियों ने बहुत-बहुत बधाई दी और कहा आप लोग बहुत ही दरिया दिल हैं

