भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष राज नागर का ग्रेनोवेस्ट की एक मूर्ति गोल चक्कर पर सुमित बैसोया ने किया भव्य स्वागत

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष राज नागर का ग्रेनोवेस्ट की एक मूर्ति गोल चक्कर पर सुमित बैसोया ने किया भव्य स्वागत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष राज नागर के समर्थन में यूवा तरुणाई ने दिखाई अपनी संगठन क्षमता, बना अनगिनत गाड़ियों का लम्बा काफिला । समर्थन रैली ग्रेटर नोयडा स्थित भाजपा युवा मोर्चा कार्यलय से आरम्भ होकर 1 मूर्ति गोल चक्कर पहुंची जहां भाजपा के युवा नेता सुमित बैसोया ने राज नागर का बैंड बाजे के साथ फूलों की माला पहना कर स्वागत किया, साथ मे राहुल चौधरी, मनीष भी मौजूद रहे ।

समर्थन रैली दादरी स्थित मिहिर भोज इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई जहां विधायक श्री तेजपाल नागर ने युवा मोर्चा अध्यक्ष का स्वागत कर शुभकामनाएं दी ।

Delhi NCR