ज़िला प्रशासन गौतम बुध नगर द्वारा नेफोमा टीम के सहियोग से आज लगातार दूसरे दिन फ़्री वैक्सिनेशन ड्राइव में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों ने वैक्सिनेशन लगवाया जिसमें क़रीब 502 लोगों ने फ़्री वैक्सिनेशन लगवाई, जिसमें घरेलू सहायक और बुजुर्ग लोग शामिल रहे ।
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की डमेस्टिक हेल्पर्ज़ के साथ हमारी टीम लगातार ऑन -दी – स्पॉट वैक्सिनेशन की सुविधा दी। कल से ही लगातार टीम बिना रुके सभी काम को मैनिज कर रही है। लोगों को आज पहले से ही कूपॉन बाट दिए गए और रेजिस्ट्रेशन द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया करके वैक्सिनेशन को सफल बनाया गया। साथ ही साथ इस बात का ध्यान रखा गया की भीड़ ज़्यादा ना बढ़ पाए।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सभी के प्रयासों से यह ड्राइव भी कल की तरह सफल रही.. अब तक 900 लोगों ने मुफ़्त वैक्सिनेशन करवाया। जिसका हम ज़िला प्रशासन एवम् ए॰सी॰एम॰ओ॰ नीरज त्यागी का हार्दिक धन्यवाद देते है।
साया जियोन निवासी गौरव गुप्ता एवम् पंकज तिवारी ने बताया की हम सभी लोग कल से ही इस कैम्प के किए सारी व्यवस्थाए देख रहे थे ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो। हमने टोकेन बना कर वैक्सिनेशन लगवाया और मिलकर टीम वर्क किया, पानी की व्यवस्था कराई गई ।नेफोमा की टेक्निकल टीम से नितिन राणा , पंकज शर्मा लगातार बिना रुके कोविन साइट पर काम कर रही थी ताकि वैक्सीन की अप्डेट साथ साथ हो सके और सर्टिफ़िकेट जारी होते रहे। गौर सिटी निवासी अमित शर्मा, अनिता प्रजापति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लगातार लोगों को ऑन द स्पॉट की मदद देती रही । किड जी स्कूल मैनज्मेंट का विशेष धन्यवाद जिन्होंने इस मुहिम में अपना पूरा सहियोग दिया। विशेष धन्यवाद सहायक पुलिस आयुक्त योगेंद्र सिंह का जिन्होंने हमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए मदद की।
आज नेफोमा टीम से उमेश सिंह, राज चौधरी, श्याम गुप्ता, राजेन्द्र मंटू, राहुल यादव, अर्जुन , देवेंद्र ,अमित शर्मा एवं कई गौर सिटी वोलेंटियर्स उपस्थित रहे।