आम्रपाली Golf Homes एवं Kingswoods में खेल उत्सव

आम्रपाली Golf Homes एवं Kingswoods में खेल उत्सव

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली Golf Homes एवं Kingswoods सोसाइटी में AOA पदाधिकारियों एवं रेजिडेंट्स के सहयोग से खेल उत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में सोसाइटी में रहने वाले रेजिडेंट्स के साथ-साथ बाहर रहने वाले कई फ्लैट ओनर्स ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

दिनांक 24 को बैडमिंटन, शतरंज एवं कराटे प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें लगभग 250 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। दिनांक 25 को छोटे बच्चों के लिए सैक रेस, स्पून रेस एवं अन्य मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिनांक 26 को आयोजित समापन समारोह में AOA के द्वारा पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इस खेल उत्सव का उद्देश्य सोसाइटी निवासियों के बीच आपसी सौहार्द, एकता एवं स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।

Sport