हिंदू समाज को तोड़ने वाली साजिश बताकर आंदोलन की चेतावनी
श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने आज जेवर में एक पंचायत का आयोजन किया, जिसमें सरकार द्वारा लाए गए नए UGC कानून का कड़ा विरोध किया गया। इस पंचायत की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश महामंत्री डॉ. सतेंद्र सिंह चौहान ने की, जबकि संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालदेव रावल द्वारा किया गया। पंचायत में विभिन्न वक्ताओं ने कानून को हिंदू समाज के लिए घातक बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।
ठाकुर धीरज सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “यह नया UGC कानून हिंदू समाज को आपस में तोड़ने का एक षड्यंत्र है। इससे जातिगत वैमनस्यता फैलेगी और उच्च शिक्षण संस्थानों में सामान्य वर्ग के छात्रों का उत्पीड़न बढ़ेगा। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस काले कानून को तुरंत वापस लिया जाए, अन्यथा श्री राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
पंचायत में उपस्थित ग्रेटर नोएडा निवासी प्रोफेसर मनीष अग्रवाल ने कानून की आलोचना करते हुए कहा, “नए UGC कानून से उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का माहौल दूषित होगा। यह न केवल विद्यार्थियों के लिए, बल्कि शिक्षकों और संस्थानों के मालिकों के लिए भी घातक साबित होगा।
किसान नेता संजय शर्मा ने अपने वक्तव्य में जोर देकर कहा, “इस काले कानून के कारण छात्र और उनके अभिभावक हर समय भय के माहौल में जीने को मजबूर होंगे। सरकार को छात्रों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए।”
सवर्ण समाज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शिवम सिंह ने सरकार पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा, “यह कानून सवर्ण समाज को निशाना बना रहा है, जिससे समाज में गहरा आक्रोश है। आगामी चुनावों में सरकार को इसका सबक सिखाया जाएगा।
श्री राजपूत करणी सेना समाज की एकता और न्याय के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है और ऐसे किसी भी कानून का विरोध करेगी जो सामाजिक सद्भाव को प्रभावित करे। संगठन ने सभी सामान्य वर्ग के लोगों से एकजुट होकर इस मुद्दे पर आवाज उठाने की अपील की है।
मौके पर सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे जिनमें संगठन के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र राघव, जिला प्रभारी पवन चौहान, सुनील शर्मा, जेवर मंडल के अध्यक्ष बंटी छौंकर, वरिष्ठ समाज सेवी दिलीप सिंह, डॉ अरविंद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय राणा, टीपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष वीर सिंह राजावत और राजकुमार रावल आदि सम्मानित लोग शामिल रहे।
