ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने 77वां गणतंत्र दिवस मनाया इस अवसर पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया बच्चों ने नृत्य कविता पाठ से मन मोह लिया 
इस अवसर पर निदेशक गीतांजलि कुशवाहा ने बच्चों को राष्ट्र के प्रति सम्मान, प्रेम तथा देशहित में कार्य करने का सन्देश दिया | बच्चों ने नृत्य, देश भक्ति गाने तथा कविता पाठन किया | बच्चों की प्रतिभा से उनके माता पिता प्रभावित हुए |
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को जलपान तथा पाठ्य सामग्री वितरित किया गया कार्यक्रम में करीब ७० बच्चों ने भाग लिया | कार्यक्रम के सफल आयोजन में आशीष कुशवाहा, आदित्य कुशवाहा ,अलीना, कंचन, नीलू, वनिता, विभा तथा अप्रतिम ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया |
