सोमवार को समाजवादी महिला सभा की एक बैठक सूरजपुर में जिलाध्यक्ष डॉ शशि यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें दर्जनों महिला अधिवक्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण की। इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉ शशि यादव ने समाजवादी महिला सभा की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए एडवोकेट ललिता यादव और संजीदा बेगम को जिला उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट ज्योति भड़ाना, एडवोकेट नीतू यादव को जिला सचिव व एडवोकेट सोनम यादव को सह सचिव मनोनीत किया। 
इस मौके पर डॉ शशि यादव ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है और उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। आज सरकार में बैठे लोग महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का हित समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है, पार्टी ने सत्ता में रहते महिलाओं और बेटियों के हित के लिए शानदार काम किये गये थे। इस मौके पर एडवोकेट शिमला सागर एडवोकेट नीलम वर्मा, एडवोकेट पूजा कुमारी, एडवोकेट डोली शर्मा, एडवोकेट उदिता गुप्ता, समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अमित यादव, प्रदेश सचिव एडवोकेट अजय यादव, एडवोकेट के.के. भाटी, एडवोकेट दीपक यादव, एडवोकेट रोहन वर्मा, एडवोकेट रिंकू यादव एडवोकेट रितेश रावल, एडवोकेट गौरव भारद्वाज, एडवोकेट अविनाश ठाकुर, एडवोकेट कपिल गौतम आदि मौजूद रहे।
