मतदाता सूची संबंधी आपत्ति के दौरान पत्रकार वेदिक द्विवेदी पर जानलेवा हमला

मतदाता सूची संबंधी आपत्ति के दौरान पत्रकार वेदिक द्विवेदी पर जानलेवा हमला

ग्राम पंचायत तिलकपुर पर “नजरिया बस्ती के अख़बार में सह-संपादक वेदिक द्विवेदी पर मतदाता सूची संबंधी आपत्ति के दौरान जानलेवा हमला हुआ है आपको बता दे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत मतदाता सूची में संशोधन/आपत्ति की निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलकपुर में फर्जी मतदाता बनकर मतदान कर रहे कुछ व्यक्तियों के नामों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए संबंधित फॉर्म बी.एल.ओ. श्री परदेशी को विधिवत सौंपा था। आपत्ति किए गए नाम में मतदातागण विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत तिलकपुर के वार्ड 6 में मतदाता हैं और विकास खंड बस्ती सदर के जामडीह शुक्ल में वार्ड 3 में मतदाता हैं जिनका नाम क्रमशः 1.शैलेन्द्री/ चंद्रशेखर (ग्राम पंचायत तिलकपुर में मतदाता क्रमांक 620 व जामडीह में क्रमांक 273), 2. अखिलेश/ चंद्रशेखर ( तिलकपुर में क्रमांक 621 व जामडीह में 274), 3. सुषमा/अखिलेश कुमार (तिलकपुर में क्रमांक 624 व जामडीह में 275) 4. महेश कुमार/चंद्रशेखर (तिलकपुर में क्रमांक 626 व जामडीह में 276), 5. कीर्ति/महेश (तिकलपुर में क्रमांक 629 व जामडीह 281), 6. पार्थ शुक्ला/अखिलेश कुमार शुक्ला ( तिलकपुर में क्रमांक 631 व जामडीह में क्रमांक 289) है।

वेदिक द्विवेदी ने बताया 24/12/2025 को बी.एल.ओ. की सूचना पर मैं प्राथमिक विद्यालय तिलकपुर में आपत्ति से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने पहुँचा। इसी दौरान ग्राम पंचायत तिलकपुर की प्रधान उमलेश मिश्रा के पति सचिदानंद मिश्रा पुत्र स्व. भगवती प्रसाद उर्फ मुन्नीलाल वहाँ पहुँचे और मुझसे अभद्र भाषा में गाली-गलौज करने लगे। जब मैंने उनकी इस अवैधानिक व असभ्य हरकत को मोबाइल से रिकॉर्ड करना चाहा, तो वे आक्रामक हो गए और मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले के दौरान उन्होंने मेरा मोबाइल फोन छीनकर फेंक दिया, मेरा चश्मा तोड़ दिया तथा लगातार मारपीट करते रहे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मेरी जान बच सकी, अन्यथा गंभीर घटना घट सकती थी।

इतना ही नहीं, सचिदानंद मिश्रा ने मुझे धमकाते हुए कहा कि “मेरा भाई विवेकानंद मिश्रा भारतीय जनता पार्टी का जिलाध्यक्ष है, जो उखाड़ पाओ उखाड़ लो, अभी तो तुम्हें तुम्हारे घर से उठवा लूँगा।” यह कथन खुलेआम राजनीतिक दबाव, धमकी और भय पैदा करने वाला है।

वेदिक द्विवेदी ने आगे बताया उक्त व्यक्ति के कृत्य से मुझे एवं मेरे परिवार को गंभीर जान-माल का खतरा है। यदि भविष्य में मेरे साथ कोई भी अप्रिय या आपराधिक घटना घटित होती है, तो उसके लिए सचिदानंद मिश्रा पूर्णतः जिम्मेदार होंगे।

अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि उपरोक्त प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए तथा मुझे व मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक बस्ती व थाना कप्तानगंज को दिया गया है।

Crime