भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

नोएडा। भारत विकास परिषद नोएडा के तत्वावधान में मंगलवार को एक विशाल एवं भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर करीब 750 माता-बहनों ने सिर पर कलश धारण कर मंत्रोच्चारण के साथ भाग लिया। यात्रा से पूर्व विधिवत रूप से भागवत जी एवं कलश की पूजा-अर्चना की गई। मुख्य यजमानों द्वारा भागवत जी को शीश पर रखकर नगर भ्रमण कराया गया।

कलश यात्रा में सुंदर झांकियां, बैंड-बाजे और नगाड़ों के साथ भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई, जहां नगरवासियों ने नाच-गाकर, पुष्पवर्षा कर एवं जलपान की व्यवस्था कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। समिति के सभी सदस्यों का भी जगह-जगह अभिनंदन किया गया।

इस कलश यात्रा के माध्यम से नगरवासियों को यह संदेश दिया गया कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर परम पूज्य आचार्य श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से कथा श्रवण कर पुण्य एवं आशीर्वाद प्राप्त करें।

कलश यात्रा का शुभारंभ माननीय विधायक श्री पंकज सिंह जी एवं शहर के गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। अध्यक्ष देवेंद्र गंगल के साथ विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई। यात्रा के सफल आयोजन में संयोजक संजय गोयल एवं अल्पेश गर्ग का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर देवेंद्र गंगल, रामरतन शर्मा, सौरभ अग्रवाल, संजय बाली, प्रताप मेहता, राकेश कटयाल, पंकज जिंदल, विपिन मल्हन, प्रदीप अग्रवाल, अतुल वर्मा, संजय गोयल, अल्पेश गर्ग, संदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता, राघव अग्रवाल, रोहतास गोयल, भूपेंद्र मित्तल, राजीव अजवानी, मुकेश गुप्ता, केशव गंगल, कुलदीप कटिहार, मनीष अग्रवाल, एन.के. गुप्ता, अभय अग्रवाल, महेश बाबू गुप्ता, अक्षय पारीक, कुलदीप गुप्ता, निखिल गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, अनुज मंगल, चंद्रेश शर्मा, सुमित अग्रवाल, आशीष जिंदल, राजेश बंसल, राजीव गर्ग एवं के.के. बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Delhi NCR