महागुण मायावुड सोसाइटी में हुआ वैदिक आर्य संस्कृति परिवार का भव्य वार्षिकोत्सव

महागुण मायावुड सोसाइटी में हुआ वैदिक आर्य संस्कृति परिवार का भव्य वार्षिकोत्सव

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुण मायवुड सोसाइटी में आज वैदिक आर्य संस्कृति परिवार का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

जिसमें महायज्ञ मधुर भजन वेद कथा संस्कृति प्रोग्राम इसमें महागुण मायावुड के बच्चों द्वारा विशेष प्रस्तुत की गई आपको बता दें कि इसमें मुख्य अतिथि पंकज शर्मा डॉक्टर अंजू मेहरोत्रा श्रीमती रचना आहूजा डॉक्टर पूजा सिंह गंगनिया आचार्य विमलेश बंसल और सचिन पंडित सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य सतीश सत्यम रहे, वही प्रोग्राम को सफल बनाने में पवन गुप्ता बृजेश गुप्ता प्रवीण गुप्ता राम लखन सैनी रिचा गुप्ता अनीता तलवार पूजा सलूजा अमरकांत वर्मा आदि की अहम भूमिका रही ।

सामाजिक कार्यकर्ता सचिन पंडित ने कहा कि प्रोग्राम में आकर बहुत खुशी हुई और बच्चों द्वारा किया गया संस्कृति प्रोग्राम बहुत ही दिल छूने वाला था ऐसे ही वैदिक प्रोग्राम आगे सोसाइटी में हम करने का लक्ष्य कर रहे हैं

Delhi NCR