विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की ग्रेटर नोएडा में हुई दमदार शुरुआत।

विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की ग्रेटर नोएडा में हुई दमदार शुरुआत।

ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता शुरू होगी। इसमें 18 टीमें आमने-सामने होंगी। कजाकिस्तान, इटली, उज्बेकिस्तान, चीन और कोरिया सहित कई अंतरराष्ट्रीय टीमें शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित क्राउन प्लाजा होटल पहुंचीं। पहली बार ग्रेटर नोएडा अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। इसका उद्घाटन शाम छह बजे होगा। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद सुरेन्द्र नागर, खेल निदेशक आर ० पी ० सिंह शामिल हुए ड्रॉ के बाद मुकाबले रविवार से शुरू होंगे।

विश्व मुक्केबाजी फेडरेशन की टेक्निकल डेलीगेट की एना ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। आयोजन दूसरे फ्लोर पर होने के कारण उन्होंने यह भी देखा कि किसी खिलाड़ी को आपात स्थिति में अस्पताल कितनी जल्दी पहुंचाया जा सकता है।

भारतीय बॉक्सिंग संघ ने बताया कि विशेष रैंप सिस्टम के जरिये खिलाड़ी को 90 सेकेंड में ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचाया जा सकेगा, जहां दो एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीमें चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगी। सभी प्रबंधों की मॉक ड्रिल भी की जा चुकी है।

160 अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज होंगे शामिल

बीएफआई के सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि 15 से 21 नवंबर तक चलने वाले विश्व मुक्केबाजी फाइनल कप में पोलैंड, रूस, इंग्लैंड, भारत, सिंगापुर, कजाकिस्तान, क्यूबा और अमेरिका सहित 18 देशों के 160 मुक्केबाज और 150 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। खिलाड़ी पिछले दो दिनों से अभ्यास सत्र में जुटे हुए हैं।

Sport