उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से अपना दल के विधायक विनय वर्मा है , जो एक अधिशासी अभियंता पर भड़के हुए हैं.
अपना दल (एस) विधायक विनय वर्मा ने सिद्धार्थनगर PWD रेस्ट हाउस में अधिशासी अभियंता कमल किशोर को सरेआम धमकाया. विधायक ने अधिकारी पर जनता को परेशान करने, दलाली करने और मुख्यमंत्री का नाम बदनाम करने का आरोप लगाया. रेस्ट हाउस में ठेकेदार के साथ अधिकारी को देखकर विधायक आगबबूला हो गए और उन्होंने अधिकारी को “नंगा करके चौराहे पर घुमाने” की धमकी दी. यह पूरा घटनाक्रम फेसबुक पर लाइव किया गया.
यूपी के सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ विधानसभा से अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह PWD के अधिशासी अभियंता कमल किशोर को सरेआम धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. विधायक ने अधिकारी पर मुख्यमंत्री का नाम बदनाम करने और दलाली का अड्डा चलाने का आरोप लगाया. यह पूरी घटना उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी से लाइव की.
विधायक जी का गुस्सा इतना हाई कि वो PWD के इंजीनियरों को नंगा कर चौराहे में घुमाने और जूते से मारने की बात कह रहे हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
