मेहनतकशों के मुद्दों पर जन संघर्षों को तेज करने के आह्वान के साथ नोएडा में चल रहा सीटू दिल्ली राज्य सम्मेलन हुआ संपन्न

मेहनतकशों के मुद्दों पर जन संघर्षों को तेज करने के आह्वान के साथ नोएडा में चल रहा सीटू दिल्ली राज्य सम्मेलन हुआ संपन्न

नोएडा, सामुदायिक झुंडपुरा सेक्टर- 11, नोएडा पर 11 अक्टूबर 2025 से चल रहा सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी का त्रिवार्षिक 18 वां राज्य सम्मेलन कल देर शाम 12 अक्टूबर 2025 को गुलामी के दस्तावेज चार लेबर कोड कानूनों के खिलाफ संघर्ष तेज करो, पूरे दिल्ली एनसीआर में एक समान न्यूनतम वेतन लागू करवाने के लिए संघर्ष तेज करो, मजदूर वर्ग की एकता को तोड़ने वाली सांप्रदायिकता को शिकस्त दो, चुनौतियां का मुकाबला करने के लिए संघर्ष वैचारिक धार और संगठन को मजबूत करो, सभी ई-श्रम कार्ड धारकों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया करनी होगी, रेहड़ी-पटरी कामगारों का शोषण बंद करो और सभी का सर्वे कर लाइसेंस व स्थान दो, मजदूर किसान एकता मजबूत करो, पूरे एनसीआर में एक समान ₹26000 मासिक न्यूनतम वेतन घोषित करो, हर कार्य क्षेत्र में यौन शोषण संबंधी शिकायत समिति बनानी होगी, सभी ठेका कर्मियों को तुरंत पक्का करो। सभी रिक्त पड़े पदों को तुरंत भरो, देश को संपदा और संसाधनों को पूंजीपतियों को कौड़ियों के दाम सौंपना बंद करो, मलिक राजनेताओं और अफसरों की मिली भगत से फैक्ट्री मजदूरों की हत्याएं नहीं सहेंगे, मजदूरों पर गुलामी लादने वाले चार लेबर कोड कानून रद्द करो, मजदूरों को गुलाम बनाने वाले चार लेबर कोड वापस लो, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, ठेका प्रथा, निजीकरण व सांप्रदायिकता के खिलाफ सशक्त आंदोलन विकसित करो, मजदूर अधिकारों पर हमला नहीं चलेगा, बेहतर भविष्य के लिए संगठित हो और आगे बढ़ो, हिंदू मुसलमान के नाम पर नहीं बटेगे, मजदूर है हम मिलकर लड़ेंगे, इंकलाब- जिंदाबाद, समाजवाद- जिंदाबाद, एकता और संघर्ष- जिंदाबाद, सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी का 18 वां सम्मेलन जिंदाबाद के गगन भेदी नारों के साथ सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

सम्मेलन में आज की कारवाई की जानकारी देते हुए सीटू जिला सचिव गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में प्रस्तुत रिपोर्ट पर दर्जनों डेलीगेट साथियों ने बहस में हिस्सा लिया और अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बहस का जवाब सीटू दिल्ली राज्य महासचिव कामरेड पीवी अनीयन ने दिया। रिपोर्ट पर आए सुझावों को जोड़ते हुए रिपोर्ट एवं आय व्यय हुए सहित कई संघर्षों के प्रस्ताव सर्व समिति से पास हुए।

सम्मेलन में 31 सदस्य नई राज्य कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष कामरेड वीरेंद्र गौड, महासचिव कामरेड पीवी यूनियन, कोषाध्यक्ष कामरेड इंद्र नेगी चुने गए। सम्मेलन में समापन भाषण सीटू के राष्ट्रीय सचिव कामरेड सुदीप दत्ता ने रखा।

अंत में अध्यक्ष मंडल की ओर से कामरेड अनुराग सक्सेना ने अपनी बात रखते हुए सभी डेलीगेट साथियों को सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा किया।

Poltics