थाना अजीतमल द्वारा अवैध आतिशबाजी/पटाखों के साथ 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख रूपये की आतिशवाजी/पटाखे बरामद
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में औरैया पुलिस थाना अजीतमल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-*
सुरक्षित, सौम्य एवं दुर्घटनारहित दीपावली सम्पन्न कराने की शासन की मंशानुरुप एवं पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन मे जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध रुप से पटाखा निर्माण, भंडारण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान के क्रम मे थाना अजीतमल पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.10.25 को दो अलग-अलग स्थानों से मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्तगण- राम जी व सूरज राजपूत को कुल 1 क्विंटल 85.5 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी/पटाखों ( अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख रूपये) सहित गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण से नाम पता पूछताछ की गयी तो बताया कि हमारे द्वारा आतिशवाजी/पटाखा का भंडारण किया था जिसको बेचकर लाभ कमाना चाहते थे ।
