ऐस सिटी सोसाइटी में दर्दनाक घटना 13वीं मंजिल से मां और बेटे ने क्यों लगाई छलांग ??

ऐस सिटी सोसाइटी में दर्दनाक घटना 13वीं मंजिल से मां और बेटे ने क्यों लगाई छलांग ??

Greater Noida West गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को एक इमारत की 13वीं मंजिल से गिरकर 11 साल के एक बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई. यह हादसा है या आत्महत्या इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. घटना को लेकर दो तरह की थ्योरी सामने आ रही है. घटना बिसरख थाना क्षेत्र के ACE CITY Society की है.

बिसरख थाना SHO निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दर्पण चावला का मानसिक रूप से बीमार बेटा दक्ष, जो ACE CITY स्थित एक इमारत की 13वीं मंजिल पर रहता था, शनिवार सुबह अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे कूदने के लिए तेजी से दौड़ा. उन्होंने बताया कि दक्ष को बचाने की कोशिश में उसकी 37 वर्षीय मां साक्षी चावला भी दौड़ीं, लेकिन दोनों बालकनी से गिर गईं, जिसमें दोनों की मौत हो गई.

उन्होंने आगे बताया कि घटना के समय दर्पण चावला घर के दूसरे कमरे में थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. सोसायटी के लोगों ने दोनों को बिल्डिंग से नीचे गिरते देखा. लोग भागकर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि मां-बेटे की बॉडी खून से लथपथ पड़ी थी. घटना शनिवार की सुबह 10 बजे की है.

पुलिस अधिकारी के कहा कि 13 सितंबर को थाना BISHRAKH क्षेत्र के अंतर्गत ऐस सिटी सोसाइटी से सूचना मिल कि एक 37 साल की महिला और उसके 11 साल के बच्चे ने सुसाइड कर लिया है. तत्काल टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसको एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. मालूम हुआ कि कुछ समय से बच्चा बीमार चल रहा था. जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक लड़का मानसिक रूप से विक्षिप्त था.

Crime