सुपरटेक ने 3 सालों में ग्राहकों को दिया 6121 फ्लैट का कब्जा, अभी भी 15,000 घर देने बाकी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और मेरठ में स्थित इन 16 प्रोजेक्ट्स में अभी भी लगभग 15,000 फ्लैट ग्राहकों को नहीं दिए जा सके हैं। कंपनी निदेशक आर के अरोड़ा ने बताया कि कंपनी अगले तीन महीनों में 1000 और फ्लैट देने की राह पर आगे बढ़ रही है।
अरोड़ा ने कहा कि कंपनी और एपेक्स हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट्स के को-डेवलपर्स के रूप में सभी 16 निर्माणाधीन परियोजनाओं को शुरू करने की मंजूरी के लिए उच्चतम न्यायालय के समक्ष एक समाधान योजना पेश की है। उन्होंने कहा कि अगर न्यायालय संयुक्त समाधान योजना को मंजूरी देता है, तो ये परियोजनाएं दो सालों में पूरी हो सकती हैं। #supertech #Home
