नोएडा में ठगों ने खोल डाला फर्जी पुलिस दफ्तर, नोएडा पुलिस ने किया अंदर ।

नोएडा में ठगों ने खोल डाला फर्जी पुलिस दफ्तर, नोएडा पुलिस ने किया अंदर ।

थाना फेस-3, सेंट्रल नोएडा पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी INTERNATIONAL POLICE & CRIME INVESTIGATION BUREAU नाम से कार्यालय संचालित कर रहा था।

अभियुक्त सरकारी पदाधिकारी का झूठा दिखावा करते हुए पुलिस जैसे रंग और लोगो का प्रयोग कर आम जनता को प्रभावित कर धोखाधड़ी कर रहे थे।

इनके कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 17 स्टाम्प मोहर, 6 चेकबुक, 9 आईडी कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, विभिन्न विजिटिंग कार्ड, मंत्रालयों से मान्यता प्राप्त फर्जी प्रमाण पत्र, 1 सीपीयू, 4 बोर्ड, ₹42,300 नकद और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

अपराध करने का तरीका किराये पर कार्यालय लेकर पुलिस जैसी पहचान व लोगो का इस्तेमाल विभिन्न मंत्रालयों के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र दिखाकर विश्वसनीयता बनाना।

स्वयं को इंटरपोल, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन आदि से जुड़ा बताना वेबसाइट के माध्यम से डोनेशन के नाम पर धन उगाही करना प्रेस आईकार्ड और अन्य संस्थाओं के फर्जी आईकार्ड का उपयोग।

Crime