नोएडा पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के सशक्त नेतृत्व में, एसीपी-3 नोएडा ट्विंकल जैन की पहल पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, होशियारपुर, सेक्टर 51, नोएडा में 19 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्राओं, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की किशोरियों को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, साइबर क्राइम, महिला हेल्पलाइन नंबरों, तथा महिला संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर उन्हें सजग और सशक्त बनाना रहा।
एसीपी सुश्री ट्विंकल जैन मैडम का प्रेरक संवाद, जिसमें उन्होंने बालिकाओं को महिला अपराधों से जुड़ी कानूनी जानकारी, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया की सावधानियाँ, और आपात स्थिति में उपलब्ध सहायता संसाधनों के बारे में सरल व प्रभावशाली तरीके से समझाया। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने छात्राओं में आत्मवि
श्वास भरने का कार्य किया।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की तरफ से मुख्य वक्ता के रूप में मीनाक्षी गर्ग करियर काउंसलर, कीर्ति त्यागी – जीवन कौशल प्रशिक्षक एवं काउंसलर,अनुराधा बख्शी अधिवक्ता उपस्थित रहीं! विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा भाटी का विशेष धन्यवाद, जिन्होंने सदैव बालिकाओं की शिक्षा व विकास में सहायक भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में थाना प्रभारी श्री अनुज कुमार जी एवं पूरी पुलिस टीम, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी, निर्देशिका वनीता भट, संस्था की सभी प्रमुख नीरू भान,अर्चना गुप्ता ,अलका वर्मा,आकांक्षा श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही।
