ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सामाजिक संस्था नेफोमा ने स्वास्थ्य के रक्षकों को समर्पित राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस गौर सिटी सेंटर ऑफिस में मनाया इस अवसर पर नेफोमा टीम द्वारा आज मेडिक्स डेंटल क्लिनिक के डॉ अंशुल चंद्रा एसोसिएट प्रोफेसर को सम्मानित किया गया
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया भारत में हर साल 1 जुलाई के दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. इस दिन को डॉक्टरों के त्याग, समर्पण और सभी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के जुनून का सम्मान करने के लिए मनाते हैं इस दिन को मनाने का मकसद डॉक्टरों के लिए काम की जगह को बेहतर बनाना, जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना और उनके काम को आसान बनाने की कोशिश करना भी है.
डाक्टर अंशुल चंद्रा ने बताया डॉक्टरों (Doctors) के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल लगता है और यही वजह है कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हर साल 1 जुलाई के ही दिन मनाया जाता है नेफोमा के सम्मान से बहुत खुशी हुई
इस अवसर पर नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान, सक्रिय सदस्य आशीष बंसल नवयुग दीक्षित राहुल यादव रक्त मनी पांडेय सोहित योगी आदि उपस्थित रहे

